Subscribe here for Latest Jobs Alerts for FREE to your E-mail:

Check Your E-mail Inbox & click on Activation Link send to your E-mail ID

Know About New RBI governor Raghuram Rajan

Know About New RBI governor Raghuram Rajan




वह भारत के वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में भी काम कर चुके हैं.

वित्त मंत्रालय ने भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम जी राजन को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया गवर्नर नियुक्त किया है। वह रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर होंगे. राजन ने वर्तमान में आरबीआई के गवर्नर डी सुब्बाराव की जगह ली है। राजन का कार्यकाल तीन साल का होगा।

राजन के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती भारतीय अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की होगी, जो पिछले वित्त वर्ष में नौ साल के निचले स्तर पर आ चुकी है। एक नजर राजन के अब तक के सफर पर...

जन्म 03 फरवरी 1963 (भोपाल)

शिक्षा
- सातवीं कक्षा तक विदेश में पढ़ाई।
- स्कूल की बाकी की पढ़ाई दिल्ली से।
- 1985 में आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन।
- आईआईटी दिल्ली में गोल्ड मेडल मिला था रघुराम राजन को।
- 1987 में आईआईएम अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस

एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)

- 1991 में मेस्साचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से मैनेजमेंट में पीएचडी करियर

-1991 में शिकागो यूनिवर्सिटी से असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में करियर की शुरुआत की।

- अक्तूबर 2003 से दिसंबर 2006 तक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मुख्य अर्थशास्त्री।

- नवंबर 2008 में प्रधानमंत्री के द्वारा भारत सरकार में आर्थिक सलाहकार नियुक्त हुए।

- 10 अगस्त 2012 को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया। तब इन्होंने तत्काल मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु का स्थान लिया, जो अब विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री हैं।
उपलब्धियां

- आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री बनने वाले भारतीय मूल और किसी भी विकासशील देश के सबसे युवा और पहले व्यक्ति रहे।

- रघुराम राजन ने वर्ष 2008 की आर्थिक मंदी की भविष्यवाणी की थी, जो पूरी दुनिया के सामने आई।

No comments:

Post a Comment

Do you want to ask something?
Write in the box given below. We will reply soon. Thank you.